घर बैठे कमाते है लोग Glowroad से लाखों रुपये: आप भी कर सकते है कमाई

Glowroad se paise kaise kamaye: सही बताएं तो अभी के समय में पैसे कमाने के कई सारे विकल्प आ गए हैं, उनमें से मुख्य हैं युटुब, ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना, एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना आदि। दोस्तों अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं। और घर बैठे बैठे लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो इसमें glowroad app आपकी काफी मदद कर सकता है।

आज के इस ब्लॉग में हम Glowroad Par Paise Kaise Kamaye इस बात पर चर्चा करेंगे। तो कृपया इस Blog को सावधानी पूर्वक और पूरा जरूर पढ़ें।

Glowroad क्या है?

Glowroad एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर कई सारे सेलर्स अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करते हैं। अगर आप उन प्रोडक्ट्स को अपने जरिए प्रमोट करके बेचते हैं तो आप उन पर अपना मार्जिन जोड़कर भेज सकते हैं और यही मार्जिन आपकी Glowroad ऐप की कमाई होती है।

Glowroad एक तरीके से आपके और सेलर्स के बीच एक माध्यम का काम करता है। इस तरह के बिजनेस को हम Reselling Business के नाम से जानते हैं।

आईए समझते हैं – अगर कोई प्रोडक्ट की लिस्टिंग Glowroad पर ₹500 की हुई है। तो अगर आप अपने जरिए इसको बेचते हैं तो आप इस पर जितना चाहे उतना मार्जिन रखकर भेज सकते हैं। जैसे 600 रुपए में या ₹700 में। जो भी मार्जन आप रखेंगे वह आपकी कमाई होगी।

Glowroad App Se Paisa Kamaye kamaye

Glowroad से पैसे कमाने के लिए आपके बाद खुद का कोई प्रोडक्ट या समान नहीं होना चाहिए। एप्लीकेशन के अंदर जो प्रोडक्ट आपको दिखाई देते हैं आप उन्हें प्रमोट करके अपने फेसबुक में, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में, अपने दोस्तों के साथ और अन्य जगह करके। उसमें अपनी मार्जिन जोड़कर बेच सकते हैं।

Glowroad से आप कमाई कैसे कर सकते हैं आईए इसको समझते हैं –

  • सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
  • उसके बाद आपको Glowroad मे अपना मोबाइल और सही नाम, पता डालकर खुद को Registration करना है।
  • उसके बाद Glowroad के सामानों को, मार्जिन प्राइस के साथ Promote करना है। ताकि आपको सही खरीदार मिल सके।
  • खरीदार मिलने पर आपको, उनसे उनका नाम, पता, मोबाईल नंबर आदि कि जानकारी ले लेनी है।
  • वह किस माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं। यह भी उनसे जानकारी जरुर पूछ ले। कोशिश करें कि Cash On Delivery आपके लिए उन्हें मना लें।
  • उसके बाद आपको उनके लिए Glowroad पर Order Book करना है।
  • आपके द्वारा यह काम करने पर कंपनी उसे प्रोडक्ट को, आपके खरीदार को देखकर उनसे पैसे डिपाजिट कर लेगी। और जो भी आपका कमीशन बनता है वह आपके Glowroad ऐप में दिखाई देने लगेगा।
  • इस तरीके से आप घर बैठे Glowroad ऐप से कमाई कर सकते हैं।

2 thoughts on “घर बैठे कमाते है लोग Glowroad से लाखों रुपये: आप भी कर सकते है कमाई”

  1. Pingback: FREE ME PAISE KAISE KAMAYE 7 BEST STEPS

Leave a Reply

Follow us on Telegram